उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल वालों ने मारपीट के बाद सिपाही का सिर फोड़ा - सिविल लाइन बदायूं

बदायूं में एक सिपाही को उसके ससुराल वालों ने सिर ने फोड़ दिया. सिपाही ने बताया है कि उसका ससुर कप्तान साहब के यहां फॉलोवर है.

Etv Bharat
घायल सिपाही

By

Published : Aug 16, 2022, 10:52 PM IST

बदायूं:सिविल लाइन थाना अंतर्गत नवादा चौकी पर तैनात सिपाही का ससुराल वालों ने सिर फोड़ दिया. सिपाही ने मामले की तहरीर थाने में दे दी है. बताया जा रहा है कि सिपाही का ससुर एसएसपी के यहां फालोवर है.

बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वन विभाग रोड एमपी गेट के पास मंगलवार को नवादा चौकी पर तैनात सिपाही सचिन कुमार के साथ उसके ससुर, सास और साले ने मारपीट की और उसके सिर में लोहे की बोतल मार दी, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. किसी तरह वहां से बचकर सिपाही थाने पहुंचा और अपने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया.

यह भी पढ़ें:बिजली गिरने से दो महिलाओं और पांच भैंसो की मौत, दो महिलाएं गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही सचिन की लव मैरिज शादी हुई है. पत्नी से उसका किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे लेकर ससुराल वाले हमलावर हो गए और उसका सिर फोड़ कर घायल कर दिया. सिपाही का कहना है कि उसका ससुर कप्तान साहब के यहां फॉलोवर है. सिपाही का यह भी कहना है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details