उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: खाली पेट कोरोना से जंग, कोटेदार कर रहा गोलमाल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गरीबों और मजदूरों के लिए निःशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था कराई गई है. वहीं कोटेदार अंतोदय कार्ड धारकों से शुल्क वसूली कर सरकार के इन योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं

kotedar frouding  in ration distribution
कोटेदार के दुकान पर पहुंचकर एसडीएम ने की जांच

By

Published : Apr 3, 2020, 9:22 PM IST

बदायूं: जिले के नगर पंचायत उसावां में गरीबों, मजदूरों और अंतोदय कार्ड धारकों से कोटेदार शुल्क वसूली कर रहे हैं. घटना की शिकायत बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से की गई, जिसके बाद ने अदिकारियों ने अवैध वसूली और घटतौली कर रहे कोटेदार की दुकान पर पहुंचकर तमाम शिकायतों के बयानों को दर्ज किया.

एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह, पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह और नायब तहसीलदार ने कोटेदार की दुकान पर दुकानदार के खिलाफ लोगों की शिकायत को दर्ज किया. अब देखना यह है की प्रशासन कोटेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है. वहीं दातागंज एसडीएम ने बदायूं और शाहजहांपुर सीमा का जायजा लिया जो की लॉकडाउन के बाद से ही बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details