बदायूं:जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेजनगर में रविवार को युवा मंगल दल के सम्मान समारोह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दूसरे पक्ष ने इसपर ऐतराज जताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैनपुरी एसडीएम शिव नारायण शर्मा थे.एसडीएम की मौजूदगी में दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे. कुछ लोगों ने एसडीएम के साथ भी हाथापाई करने की कोशिश की. इस दौरान तहसीलदार अशोक सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को बमुश्किल संभाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, गांव परवेजनगर में रविवार को युवा मंगल दल के तत्वावधान में युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शिव नारायण शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान एक पक्ष ने पूर्व की किसी बात को लेकर आपत्ति जाहिर की. इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी.
इसे भी पढ़े-आगरा में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद फायरिंग, 3 घायल
विरोधी पक्ष के लोगों ने एसडीएम के साथ भी बदसलूकी की. सूचना पर तहसीलदार अशोक सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ.