बदायूं :जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद वह कस्बे में एक चौराहे का उद्घाटन करने भी गए. यहां उपस्थित लोगों ने कार में बैठते समय उनसे बिल्सी में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवा देंगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
जनसभा करने आए थे डिप्टी सीएम :उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बिल्सी में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि एक बार फिर 2024 में प्रदेश की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. अखिलेश यादव अब कभी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक चौराहे के उद्घाटन में भी गए. गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. कार में बैठते समय कुछ लोगों ने उनसे बिल्सी की बहुत पुरानी मांग रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना की बात कही. इस पर कार में बैठते समय डिप्टी सीएम ने कहा कि अब यहां रोडवेज बस स्टैंड ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.