बदायूंःजिले में हुए दुष्कर्म व हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे व मुख्य आरोपी महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि रविवार को उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की गई, जिस घटना से पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. इस समय पुलिस बेशक तीनों आरोपियों की गिरफ्तार की बात कह खुश हो रही हो पर पुलिस पर कुछ बड़े सवाल भी उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यदि पुलिस ये चूक नहीं करती तो मामला इतना तूल नहीं पकड़ता.
बदायूं दुष्कर्म कांड : तलाशने होंगे इन जरूरी सवालों के जवाब
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए वीभत्स दुष्कर्म व हत्याकांड से पूरे देश में आक्रोश है. पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी महंत सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार बेशक कर लिया पर पुलिस जांच से संबंधित तमाम सवाल भी उठ रहे हैं, जिनके जवाब तलाशना जरूरी है.
बदायूं दुष्कर्म कांड
महंत सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार
हालांकि मामले में अब तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है. 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी महंत अब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस को अब अपने इन्वेस्टिगेशन में इन सारे सवालों के जवाब तलाशने होंगे कि आखिर मामले में चूक किस वजह से हुई.