उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट - husband killed his wife in badaun

बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पति मानसिक बीमारी से ग्रसित था.

पति ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
पति ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 18, 2021, 3:43 PM IST

बदायूं:जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में दशहत फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पति से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, पूरा मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गंगोली गांव का है. यहां के रहने वाले हरदेव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी उषा की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कमरे में जाकर सो गया. घटना की जानकारी जब मृतका के बेटे को हुई तो उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. हत्या की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक हत्यारोपी पति हरदेव मानसिक बीमारी से ग्रसित है. उसका अलीगढ़ में इलाज चल रहा था.

मृतका के बेटे ओमबीर ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद उसके पिता कमरे में जाकर सो गए. घटना की जानकारी जब हम लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सब लोग मुझे मरवाना चाहते थे. इसलिए मैंने अपनी पत्नी को मार दिया. ओमबीर ने बताया कि उसके पिता मानसिक बीमारी से ग्रसित चल रहे थे और उनकी दवा भी चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details