बदायूं:जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में दशहत फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पति से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गंगोली गांव का है. यहां के रहने वाले हरदेव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी उषा की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कमरे में जाकर सो गया. घटना की जानकारी जब मृतका के बेटे को हुई तो उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. हत्या की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया.