उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को किया घर में कैद, मुक्त होने के बाद महिला ने खोला ये 'राज' - love story news

उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कहासुनी होने के बाद पति ने पत्नी को मारपीट कर घर में कैद कर दिया. महिला के चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को कैद से मुक्त कराया है.

पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को कैद से मुक्त कराया.
पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को कैद से मुक्त कराया.

By

Published : Jul 11, 2020, 11:39 AM IST

बदायूं:जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कहासुनी होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर में ताला बंद कर कैद कर दिया. पत्नी एक दिन तो घर में कैद रही, फिर उसने घर के दरवाजे से चीखकर मीडिया और पुलिस को बुलाने की गुहार लगाई. घर के अंदर से चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर पत्नी को कैद से मुक्त कराया है. पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है.

पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को कैद से मुक्त कराया.

बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा के भंडार कुंए के पास पत्नी से कहासुनी होने पर एक पति ने पत्नी को मारपीट कर मकान के बाहर से ताला बंद कर कैद कर दिया और खुद गायब हो गया. जब पत्नी को पता चला कि उसका पति उसे घर के बाहर ताला बंद करके उसे कैद करके चला गया है, तो उसने दरवाजे से चीखना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग वहां इकट्ठे हो गये. पत्नी ने मीडिया और पुलिस को बुलाने की गुहार लगाई. मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी.

महिला ने बताई ये बात

पुलिस ने ताला तोड़कर पत्नी को कैद से मुक्त कराया. पत्नी को जब घर से निकाला तो बदहवास अवस्था में थी और जोर-जोर से रो रही थी. कई दिनों से भूखी-प्यासी थी. पुलिस पीड़िता को थाने ले गई. महिला ने पति के खिलाफ तहरीर दी है. अब पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. पत्नी का कहना है कि वह कई दिन से भूखी-प्यासी है. उसके पति ने एक और शादी कर ली है, इसीलिए उसके साथ मारपीट करता है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-बदायूं: पूर्व MLA के आशियाने पर चला बुलडोजर, तो बोले- राजनीतिक षड्यंत्र है

ABOUT THE AUTHOR

...view details