बदायूं: जनपद में एक पति ने प्रेम-प्रसंग के शक में फावड़े से काट कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
उसहैत थाना क्षेत्र में दुर्वेश ने पत्नी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या आरोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हत्या आरोपी पति ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह आज घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी युवक के साथ कमरे थी.