उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 साल बाद पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, SSP ने दिए FIR के आदेश - तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पति ने फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने एसएसपी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.

बदायूं में पति ने दिया तीन तलाक.

By

Published : Aug 26, 2019, 6:08 PM IST

बदायूं:मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र का है, जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने एसएसपी बदायूं से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर एसएसपी ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी देती पीड़िता.

क्या है पूरा मामला

  • बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम कुतरई की रहने वाली तस्कीन की शादी करीब 20 साल पहले गांव के ही तालिब के साथ हुई थी.
  • तस्कीन के दो बेटे और दो बेटियां भी हैं.
  • तस्कीन का आरोप है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और घर की जरूरतें भी पूरी नहीं करता था.
  • उसका पति अकेला ही दिल्ली में रहता है और अपने परिवार और बच्चों को गुजर-बसर के लिए कोई पैसा भी नहीं देता है.
  • 24 अगस्त को तस्कीन की तबीयत खराब थी और उसका इलाज डॉक्टर के यहां चल रहा था.
    शिकायती प्रार्थना पत्र.

पढ़ें- बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से चार गायों की मौत, दो घायल

मामले की शिकायत एसएसपी से की

  • उसी समय उसका पति उसकी गैरमौजूदगी में घर पर अपने दो साथियों के साथ आया और सारा घरेलू सामान लेकर चला गया.
  • जब उसके बच्चों ने सामान ले जाने से रोका तो उनके साथ मारपीट की.
  • उसके बाद उसके पति ने उसको फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.
  • मामले की शिकायत लेकर तस्कीन सोमवार को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के सामने पेश हुई और उन्हें एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया.
  • इस पर एसएसपी ने थाना अलापुर पुलिस को तत्काल इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details