बदायूं: जनपद में आपसी कलह के चलते पति-पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बदायूं में पति-पत्नी ने की आत्महत्या
यूपी के बदायूं में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना थाना बिल्सी के गांव हैदलपुर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
थाना बिल्सी.
थाना बिल्सी के गांव हैदलपुर निवासी 25 वर्षीय प्रेम शंकर और 23 वर्षीय सावित्री ने आपसी कलह के चलते फांसी पर लटककर जान दे दी. मामले की सूचना लोगों ने बिल्सी थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर सीओ संजय कुमार रेड्डी, नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.