बदायूं : पूरे देश में शिवरात्रि बड़े ही धूम-धाम से मनाई जा रही है. जिले में शिवरात्रि के अवसर पर सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
बदायूं : शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़ - शिवरात्रि 2019
जहां एक ओर शिवरात्रि का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बदायूं में इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़.
जिले का वीरूआवाड़ी मंदिर काफी पुराना है, इसलिए यहां लोग भारी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. यही हाल शहर के अन्य मंदिरों का भी है. गौरीशंकर मंदिर में करीब दो किलोमीटर दूर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. भीड़ को देखते हुए पुलिस भी भारी संख्या में तैनात है. माना जाता है कि गौरीशंकर मंदिर में आज के दिन पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है.