बदायूं:जिले के कशवा बिसौली में चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं होने और लगातार लापरवाही बरतने को लेकर एक हॉस्पिटल और एक क्लीनिक सील कर दिया गया. शासन के निर्देश के बाद से ही जिले में अस्पताल और क्लीनिकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
चेकिंग अभियान के तहत एमओआईसी शशांक बैनर्जी, एसडीएम और तहसीलदार ने तीन हॉस्पिटल के अभिलेखों को चेक कियास, जिसमें से गौड़ हॉस्पिटल और सूरज क्लीनिक के सही कागजात नहीं मिलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर उसे तत्काल सील कर दिया.