बदायूं:सोमवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई. ये प्रदर्शनी उद्यान विभाग द्वारा लगाई गई है, जिसमें किसानों को सब्जी की फसल के बारे में बताया जाएगा. साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि कौन सी फसल से ज्यादा फायदा होगा.
जिला उद्यान अधिकारी ने दी जानकारी. उद्यान विभाग की ओर से लगाई गई दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी में जिले भर के किसानों ने हिस्सा लिया. अटल सभागार में किसानों को सब्जी और बागवानी के बारे में बताया गया. किसानों को बताया गया कि कौन सी सब्जी की फसल किस टाइम करें और उस फसल का बचाव कैसे करें.
100 से ज्यादा किसानों ने हिस्सा लिया
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी के साथ उद्यान विभाग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में करीब 100 से ज्यादा किसानों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी में किसानों की समस्या का हल भी किया जाएगा. अगर किसान को किसी सब्जी की फसल करने में दिक्कत हो रही है तो उसे यहां बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
क्या कहते हैं जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार का कहना था कि आज किसानों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है और यहां पर इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को सब्जी की फसलों की तकनीक के बारे में बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बदायूं: अलग-अलग धर्मों के रीति-रिवाजों से संपन्न हुईं 35 जोड़ों की शादियां