बदायूं:जिले में इस बार रंगों का पर्व होली बच्चों के लिए फीका नजर आ रहा है. इस बार शहर के बाजारों में चाइनीस पिचकारियां नहीं दिख रही हैं. बच्चे की डिमांड छोटा भीम, डोरेमोन पिचकारी है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस साल चाइना का माल देश के बाजार में उपलब्ध नहीं हो सका है. बच्चों की मनपसंद कार्टून वाली पिचकारिया उन्हें नहीं मिल पा रही हैं. जो पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं वह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
कोरोना वायरस के चलते पिचकारी मार्केट ठंडी
रंगो का महापर्व होली नजदीक आ गई है बाजार सज कर तैयार हो गए हैं. ग्राहक खरीदारी करने बाजार में आने लगे हैं, लेकिन चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बाजार में इस साल चाइनीज पिचकारिया नहीं दिख रही है. लोग दुकानदारों से छोटा भीम, डोरेमोन जैसी कार्टून वाली पिचकारी की डिमांड कर रहे हैं. लेकिन वह पिचकारियां कोरोना वायरस के चलते चाइना से देश के बाजार में नहीं आई हैं.