बदायूं:जिले की सदर कोतवाली के खांडसारी इलाके में अज्ञात लोगों ने कासिम नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. बीच बाजार हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां मृतक कासिम के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
बदायूं: हिस्ट्रीशीटर के पिता की गोली मारकर हत्या - badaun murder
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हिस्ट्रीशीटर रहे नईम उर्फ राजा के पिता की हत्या कर दी गई. आरोपी बीच बाजार गोली मारकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
हिस्ट्रीशीटर के पिता की गोली मारकर हत्या.
खांडसारी इलाके में पूर्व हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ राजा के पिता की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले कासिम के दोनों बेटों की हत्या की जा चुकी है. मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी