उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले में फैसले की आहट से पुलिस हाई अलर्ट पर, अमन शांति को लेकर कवायद जारी - badayun today news

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट का मानना है कि निर्णय जो भी आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. फैसले के बाद किसी प्रकार की हिंसा न भड़के, इसके लिए यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट.

By

Published : Nov 1, 2019, 12:31 AM IST

बदायूं/आजमगढ़: देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. नवंबर माह की 17 तारीख को कोर्ट अंतिम फैसला देश के सामने रख देगी. कोर्ट के इस फैसले का इंतजार हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के अलावा पूरे देश को है. फैसले की तारीख नजदीक आने पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है. जहां सरकार प्रदेश में अमन शांति को लेकर सजक है तो वहीं अयोध्या सहित कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है. स्थानीय और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है.

अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट.

अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट
बदायूं जिले में भी अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों के साथ समन्वय के निर्देश दिए गए हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
उसावा थाना की पुलिस ने फुल यूनिफॉर्म किट के साथ आधुनिक हथियारों से लैस और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पूरे कस्बे में अमन शांति को लेकर फ्लैग मार्च किया. साथ ही नगर वासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा सांप्रदायिक बातें कर किसी को भड़काने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

एडीजी बृजभूषण शर्मा का आजमगढ़ दौरा
अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले वाराणसी रेंज के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने आजमगढ़ जनपद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोतवाली, पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया. एडीजी ब्रजभूषण शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही आज कोतवाली का निरीक्षण किया गया पर निश्चित रूप से यह सुखद समाचार है कि आजमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधों की घटनाओं में कमी आई है.

पुलिस हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार
अयोध्या मामले में आने वाले फैसले पर उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस हर तरह की परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए हम लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटियों सहित विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में बैठक कर रहे हैं. जिससे जनपद के सामाजिक सौहार्द को बचाया जा सके.

शरारती तत्वों पर पुलिस रखेगी खास नजर
इसके साथ ही जनपद में किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए एडीजी ने कहा कि जो भी आसामाजिक तत्व हैं, उनको चिन्हित कर पुलिस इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details