बदायूं/आजमगढ़: देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. नवंबर माह की 17 तारीख को कोर्ट अंतिम फैसला देश के सामने रख देगी. कोर्ट के इस फैसले का इंतजार हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के अलावा पूरे देश को है. फैसले की तारीख नजदीक आने पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है. जहां सरकार प्रदेश में अमन शांति को लेकर सजक है तो वहीं अयोध्या सहित कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है. स्थानीय और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है.
अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट
बदायूं जिले में भी अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों के साथ समन्वय के निर्देश दिए गए हैं.
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
उसावा थाना की पुलिस ने फुल यूनिफॉर्म किट के साथ आधुनिक हथियारों से लैस और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पूरे कस्बे में अमन शांति को लेकर फ्लैग मार्च किया. साथ ही नगर वासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा सांप्रदायिक बातें कर किसी को भड़काने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.