उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः बरेली के लिए रवाना हुए 25 स्वास्थ्य कर्मचारी

कोरोना से जंग के लिए बदायूं से 25 डॉक्टरों की टीम बरेली रवाना हुई. ये सभी वहां कोरोना संक्रमितों का इलाज करेंगे. सभी को तालियां बजाकर हौसला अफजाई करते हुए रवाना किया गया.

badaun news
25 स्वास्थ्य कर्मचारी रवाना.

By

Published : May 5, 2020, 4:21 PM IST

बदायूंः जिले से 25 डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मंगलवार को बरेली कोविड 19 अस्पताल भेजा गया है. वहां डॉक्टरों की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम कुमार प्रशांत ने हौसला अफजाई कर टीम को रवाना किया.

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि कोरोना से जंग में 25 डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ आज बरेली के कोविड 19 अस्पताल के लिए रवाना हुआ है. शासन के निर्देश पर इन सभी को भेजा गया है, जो वहां कोरोना संक्रामित लोगों का 14 दिनों तक इलाज करेंगे. उसके बाद खुद 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे.

बता दें कि बदायूं में अबतक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिसमें पांच लोग पहले ही डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल एक्टिव केसों की संख्या 11 है. आठ और लोगों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details