उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: स्वास्थ्य विभाग ने 60 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकाला - सीएमओ बदायूं

यूपी के बदायूं में अवनी परिधि कंपनी के लगभग 150 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में से स्वास्थ्य विभाग ने 60 कर्मचारियों को निकाल दिया है. विभाग का कहना है कि यह कर्मचारी विभाग में एक्स्ट्रा लगा लिए गए थे. वहीं इन लोगों को पिछले 11 माह से मानदेय भी नहीं दिया गया है.

etv bharat
स्वास्थ्य विभाग ने 60 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकाला

By

Published : Jul 1, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 7:51 PM IST

बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी को दिन रात एक कर के अंजाम देने वाले अवनी परिधि कंपनी के लगभग 150 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में से स्वास्थ्य विभाग ने 60 कर्मचारियों को निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी विभाग में एक्स्ट्रा लगा लिए गए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को पिछले 11 माह से मानदेय भी नहीं दिया गया है.

बदायूं के स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए अवनी परिधि कंपनी ने लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी लगाए गए थे. इन कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया था. लेकिन अचानक इनमें से 60 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई. जब इन कर्मचारियों ने इसका कारण जानना चाहा, तो उन्हें बताया गया कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति एक्स्ट्रा हो गई थी. जबकि इतनी वैकेंसी विभाग में उपलब्ध नहीं थी. फिलहाल यह कर्मचारी अपनी सेवाएं समाप्त होने के बाद इधर उधर मारे-मारे फिर रहे हैं. कई बार सीएमओ से मिलने के बाद भी इनकी समस्या का कोई भी निस्तारण फिलहाल नहीं हो पाया है. और तो और इन कर्मचारियों को पिछले 11 माह से इनका मानदेय भी नहीं मिला है जिसने इनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है.

वहीं पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह का कहना है कि अवनी परिधि कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों को तैनात किया गया था. लेकिन हमारे यहां जितने स्वीकृत पद थे, उससे ज्यादा की तैनाती दे दी गई थी. जब मैंने यहां ज्वाइन किया, उसके बाद शासन से भी इसकी शिकायत की गई थी. कंपनी को कह दिया गया था कि जो कर्मचारी एक्स्ट्रा लगाए गए हैं इनको वापस ले लिया जाए. एक्स्ट्रा होने की वजह से इन कर्मचारियों को निकाला गया है. मानदेय के लिये ये लोग अपनी कम्पनी से संपर्क करें.

Last Updated : Jul 1, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details