उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल हादसा और पहलवानों के मुद्दे पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री बोले- जांच के बाद सब साफ हो जाएगा - बदायूं की खबरें

बदायूं पहुंचे हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद यादव ने मोदी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया. वहीं, महिला पहलवानों पर कहा कि जांच की जा रही है. थोड़ा सब्र रखें, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. इसी के साथ उड़ीसा रेल हादसे को दुखद बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 5:03 PM IST

बदायूं पहुंचे हरियाण के पर्यटन मंत्री अरविंद यादव

बदायूं: हरियाणा सरकार में पर्यटन मंत्री अरविंद यादव रविवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज का ब्योरा रखा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. वहीं, उड़ीसा में हुए रेल हादसे पर उन्होंने दुख जताया. कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. इसी के साथ महिला पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर कहा कि कानून पर भरोसा रखें. जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उसे सजा दी जाएगी.

बदायूं पहुंचे हरियाण के पर्यटन मंत्री अरविंद यादव
हरियाणा सरकार के पर्यटन मंत्री अरविंद यादव ने बदायूं पहुंचकर मीडिया के सामने मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 में उत्तर प्रदेश में पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर हम विजयी होंगे. उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे पर उन्होंने कहा यह वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमारे प्रधानमंत्री तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसी के साथ घायलों से भी मुलाकात की. हमारी सरकार रेलवे को भी मजबूत करने का कार्य कर रही है.

वहीं, पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जांच का इंतजार करना चाहिए. जांच के बाद सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बृजभूषण शरण सिंह अगर दोषी पाए जाते हैं, तो कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हेट स्पीच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ का कोई भी समर्थन नहीं करेगा. देश का शासन प्रशासन संविधान से चलता है. हमारी पार्टी कभी भी भड़काऊ भाषण का समर्थन नहीं करती है.

यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन, सीएम योगी बोले- खेल ने युवा प्रतिभाओं को तराशा

Last Updated : Jun 4, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details