बदायूंः लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों को प्रशासन ने कुछ छूट प्रदान की है. डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें ग्रीन जोन में कौन-कौन सी दुकानें खोली जाएंगी इस पर निर्णय लिया गया. फिलहाल जिन दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है, उनको सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आबकारी दुकानें भी शामिल हैं.
ऑरेंज और ग्रीन जोन को कुछ छूट मिली
लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर डिलीवरी करवाई जा रही थी, लेकिन सरकार द्वारा ऑरेंज और ग्रीन जोन को कुछ छूट प्रदान करने के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कुछ एरिया में दुकानें खोलने का निर्णय लिया. जिला ऑरेंज जोन में आने के कारण शहर में हॉटस्पॉट तथा सील एरिया को छोड़कर अन्य जगहों पर दुकानों को 10 से 5 खोलने की छूट प्रदान की गई है, लेकिन रेस्टोरेंट और मिठाइयों की दुकान के लिए यह छूट नहीं है.