मृतका के भाई ऋषिपाल ने दी जानकारी बदायूंःजिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात से नाराज नाती ने अपनी नानी के हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने जमीन पर पटकर उनकी हत्या कर दी. नानी की हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
उझानी कोतवाली क्षेत्र के भैसोरा गांव में रईसा देवी(60) पत्नी मुल्लन सिंह के बेटे ओमवीर का अदालत से किसी केस को लेकर वारंट हो गया था. ओमवीर की मां रईसा देवी व मामा नरेश पाल ने ओमवीर को 20 मार्च को हाजिर करवा दिया था. इसके बाद ओमवीर जेल भेज दिया गया. इसी को लेकर ओमवीर की मां रईसा देवी व मामा नरेश पाल मंगलवार को जेल में उससे मिलाई करने गए, जहां पर मुलाकात के लिए कोरोना डोज का प्रमाण पत्र मांगा गया तो रईसा देवी अपने प्रमाण पत्र लेने घर गईं, जिससे उसकी मुलाकात ओमवीर से नहीं हो पाई.
मंगलवार को वह ओमवीर की याद में रोने लगी तो रईसा देवी के नाती अवनीश उर्फ सल्लू ने अपनी नानी से कहा 'कौन मर गया है जो रो रही हो'. इसी बात पर रईसा देवी ने कहा कि 'तू मर गया'. इसी बात से क्षुब्ध होकर अवनीश उर्फ सल्लू ने अपनी दादी के पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीटा और दीवार पर पटक दिया. इस दौरान रईसा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. रईसा देवी को मृत अवस्था में छोड़कर अवनीश उर्फ सल्लू घर से फरार हो गया. अवनीश के छोटे मुनीश ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया तो रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया.
उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत्यु संदिग्ध अवस्था में हुई है. परिजनों की तरफ से अभी कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः परिजनों ने थाने में शव रखकर रातभर किया प्रदर्शन, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन