उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन, कहा- पहले अन्य जनप्रतिनिधियों की संपत्तियों की हो जांच - बदायूं समाचार

यूपी के बदायूं जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने 15 सूत्री मांगों को लेकर शहर के मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों के संदर्भ में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 11, 2019, 10:52 PM IST

बदायूंः कलेक्ट्रेट के पास स्थित मालवीय आवास गृह पर जिले के प्रधान इकट्ठा हुए. प्रधानों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर वहां पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रधानों की मांग थी कि अगर हमारी संपत्ति की जांच की जाती है. तो उसके लिए हम तैयार हैं, लेकिन अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सम्पतियों की जांच भी की जानी चाहिए.

ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन.

15 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

प्रधानों ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं और हर कार्य में बराबर सहयोग करते हैं. प्रधानों के अधिकारों में जो कटौती की जा रही है, उसके खिलाफ ही हमारा यह धरना प्रदर्शन था. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो यह लड़ाई मंडल स्तर तक जाएगी. मंडल के बाद प्रदेश स्तर तक प्रधानों की लड़ाई जारी रहेगी.

प्रधान संगठन के पदाधिकारी हमसे मिलने आए थे. उनकी डोंगल की समस्या थी जो प्रदेश स्तर पर है, जल्दी उन्हें डोंगल उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. हमने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वह गांव में अपना काम अच्छे तरीके से करें. सभी लोगों ने इस पर अपनी हामी भर दी कि वह काम अच्छे से करेंगे बाकी जो ग्राम प्रधान कार्य ठीक से नहीं करेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details