बदायूं: लॉकडाउन के चलते पूरे देश में मजदूरों के सामने खाने कमाने की दिक्कत हो गई है. ऐसे में बदायूं में श्रम विभाग रजिस्टर मजदूरों को सहायता पहुंचा रहा है.
प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से श्रमिकों को सहायता पहुंचाने का वादा किया था. डीएम की मंजूरी के बाद श्रम विभाग ने पहली लिस्ट तैयार कर 3 हजार 819 मजदूरों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर करा दिए है. इसमें मनरेगा के जॉब कार्ड धारक, पटरी पर दुकान लगाने वाले और दैनिक मजदूरी करने वाले शामिल हैं.
जिले में करीब 43 हजार मजदूर श्रम विभाग में पंजीकृत है, मगर अधिकांश रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सक्रिय नहीं रहे है. ऐसे में इस समय केवल 16222 मजदूर है, जिसमें अभी 3 हजार 819 लोगों को 1 हजार रुपये दिए गए हैं. वहीं बाकी लोगों को दूसरी लिस्ट बनाने के बाद पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.
1000 रुपये मजदूरों के खाते में डाले गए हैं. अभी 3 हजार 819 मजदूरों के खातों में पैसा डाला गया है, बाकी लोगों के खाते में पैसा भी जल्द ही लिस्ट बनाकर पहुंचा दिया जाएगा.
-विजेंद्र यादव, श्रम अधिकारी
इसे भी पढ़ें-जानिए कैसे होता है COVID 19 के संदिग्ध मरीज का इलाज