उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे बदायूं के CMS, डीएम ने की शिकायत

By

Published : Mar 23, 2020, 1:56 PM IST

कोरोना के खौफ से पूरा देश डरा हुआ है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. वहीं बदायूं के जिला अस्पताल के सीएमएस शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

dm inspected badaun district hospital
सीएमएस उड़ा रहे आदेश की धज्जियां

बदायूंः जिला अस्पताल के सीएमएस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डीएम कोविड 19 से बचने के लिए किये गये इंतजामों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस अस्पताल में उपस्थित नहीं मिले. इसकी जानकारी डीएम ने कमिश्नर और मुख्य सचिव स्वास्थ्य को दे दी है.

सीएमएस उड़ा रहे आदेश की धज्जियां.

कोरोना की वजह से शासन ने आदेश दिया था कि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी अपना जिला नहीं छोड़ेंगे, लेकिन बदायूं जिला अस्पताल के सीएमएस शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रविवार को बिना किसी को चार्ज दिए जिला अस्पताल के सीएमएस बरेली चले गए. डीएम और एसएसपी ने जब जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तब इसका खुलासा हुआ.

पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय

डीएम कुमार प्रशांत ने अस्पताल से करीब 15 मिनट तक उन्हें फोन किया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. डीएम ने इसकी जानकारी की तब पता चला कि सीएमएस बरेली गए हैं. इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को पूरे मामले की जानकारी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

रविवार को जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए किए गये इंतजाम का निरीक्षण करने गये थे. इस दौरान पता चला कि सीएमएस बिना बताए बरेली चले गए हैं. जिसकी जानकारी मैंने कमिश्नर और मुख्य सचिव स्वास्थ्य को दे दी है.

कुमार प्रशांत, डीएम, बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details