उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने किया महिला डॉक्टर का यौन शोषण, भेजा गया जेल - doctor harassed female doctor

बदायूं जिला अस्पताल के डॉक्टर को निजी प्रैक्टिस कर रही महिला डॉक्टर के यौन शोषण में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. डॉक्टर पर धोखाधड़ी का भी आरोप है.

डॉक्टर हाकिम सिंह को कोर्ट के आदेश पर भेज दिया जेल.
डॉक्टर हाकिम सिंह को कोर्ट के आदेश पर भेज दिया जेल.

By

Published : Nov 27, 2020, 2:24 PM IST

बदायूं: बदायूं में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जिला महिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हाकिम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. डॉ हाकिम सिंह के खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही महिला डॉक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसकी FIR सदर कोतवाली क्षेत्र में 13 अगस्त को दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि डॉ हाकिम सिंह वीडियो बनाकर महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल और दुष्कर्म कर रहा था. कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही थी. डॉक्टर का कोरोना टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया गया.

नहाते वक्त महिला डॉक्टर की बना ली थी वीडियो
सदर कोतवाली क्षेत्र की एक प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालक महिला डॉक्टर ने 13 अगस्त को महिला अस्पताल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. हाकिम सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला डॉक्टर का आरोप था कि डॉ. हाकिम सिंह उसके हॉस्पिटल में इमरजेंसी डिलीवरी करने आते थे. इससे उसकी जान-पहचान हो गई थी. एक दिन डॉ. हाकिम सिंह ने नहाते वक्त उसका वीडियो बना लिया था. डॉक्टर ने वह वीडियो महिला डॉक्टर को दिखाई तो उन्होंने वीडियो डिलीट करने को कहा तो हाकिम सिंह ने आनाकानी की. काफी कहने के बावजूद डॉक्टर ने वीडियो डिलीट नहीं की. उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. मना करने पर उन्होंने मनमानी शुरू कर दी. नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि उसे कई जगह ले जाकर दुष्कर्म किया गया. वह हाकिम सिंह से तंग आ गई थी.

शादी का दिया झांसा
महिला डॉक्टर ने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया. इसके बाद डॉ. हाकिम सिंह उनके घर पहुंच गए और परिवार वालों से बोले कि वह शादी करना चाहते हैं. फिर एक माला पहनाकर उसे ले आए. बोले तुम अपनी संपत्ति में मेरा नाम डलवा दो. उसके बाद शादी कर लेंगे, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की. उनके साथ धोखाधड़ी करते रहे. डॉक्टर हाकिम सिंह जो सदर कोतवाली में वांछित थे. उन्हें पुलिस लाइन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details