उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बिजली के बकायेदारों में सरकारी विभाग हैं अव्वल नंबर पर - सरकारी विभाग पर बकाया बिल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिजली विभाग बकायेदारों पर सख्त रुख अपना रहा है. बिजली विभाग के बड़े बकायेदारों में सरकारी विभाग अव्वल नंबर हैं, जिनसे बिल वसूलने के लिए विभाग अभियान चला रहा है.

etv bharat
बिजली के बकायेदारों में सरकारी विभाग .

By

Published : Feb 18, 2020, 2:08 PM IST

बदायूं: जनपद में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बकायेदारों में सबसे ज्यादा सरकारी विभाग हैं, जिन्होंने अपना बिल नहीं भरा है. इसको लेकर बिजली विभाग सख्त हो गया है.

सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया.

बिजली विभाग ग्राहकों से बिल तो वसूल ही रहा है साथ में सरकारी विभाग जिन्होंने अपना बिल नहीं भरा है अब वो उनसे भी बिल वसूलने की तैयारी कर रहा है. सबसे ज्यादा बिल बकायादारों में शिक्षा विभाग, पुलिस, प्रशासन और सरकारी अस्पताल हैं.

बिजली विभाग ने सभी विभागों के अधिकारियों से बात कर ली है और वो जल्द ही बिल वसूल करेगा. इसके साथ बिजली विभाग ने सबको नोटिस भी भेज दिया है. इस महीने पूरे मंडल में 19 करोड़ की वसूली की गई है.

इसे भी पढ़ें:-2019-20 में पेश हुआ था यूपी का सबसे बड़ा बजट, योगी ने दी थी कई सौगात

इस समय बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा बकायेदारों में सरकारी विभाग हैं. पुलिस, प्रशासन, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग इसमें शामिल हैं. इन सभी विभाग के अधिकारियों से बात हो गई है और जल्द बिल भरने को कहा गया है.
-वाई एस राघव, एक्सईएन

ABOUT THE AUTHOR

...view details