बदायूंःसदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बेहोशी की हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही उसका मेडिकल करवाया गया है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है. सूत्रों के अनुसार युवती दूसरे जनपद की रहने वाली है. वहीं, लैब के कर्मचारी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
बदायूं के पैथोलॉजी लैब में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार - पैथोलॉजी लैब
बदायूं के पैथोलॉजी लैब में में 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया रेप का प्रयास, अब मदद के लिए लगा रही थाने के चक्कर
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई की 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है. युवती ने अपने बयान में बताया कि उसके एक परिचित ने उसे एक पैथ लैब पर बुलाया था. यहां मिलने के दौरान दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी इमाम गिरफ्तार