बदायूं : जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के हुक्का बार में डांस का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद लड़की ने गंभीर आरोप लगाये हैं. युवती का आरोप है कि नशा देकर आरोपी ने उसका वीडियो बनाया. जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही युवती और उसके परिवार वालों की मांग है कि सोशल मीडिया से वायरल वीडियो (video viral) को हटाया जाये. वीडियो वायरल (video viral) होने की वजह से बहुत बदनामी हो रही है. आरोप है कि इस वीडियो को हुक्का बार संचालकों ने चोरी छिपे बना लिया था.
दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने नई सराय मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पिछले दिनों छापा मारा था. यहां से हुक्का बार मालिक समेत छह लुटेरे पकड़े गए हैं. उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, तीन बाइक, छह मोबाइल और पंद्रह हजार रुपये बरामद हुए थे. पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेजने के साथ बार को सील कर दिया था. इसके बाद हुक्का बार के कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें एक वीडियो में तमंचा लहलहाते हुए और हुक्का पीते हुए भी वीडियो सामने आया था. एक वीडियो में कुछ लड़कियां भी हुक्का पीती और डांस करती दिखाई दे रही थीं. कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय कच्ची लीक में 11 सितंबर को छापा मारकर पुलिस ने इस हुक्का बार को पकड़ा था.