बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बासं बरोलिया में मिट्टी खोदने गई दो लड़कियां मिट्टी की डांग में दब गईं, जिससे एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. सीएचसी से किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- घटना जिले की बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बासं बरोलिया की है.
- गांव निवासी दो किशोरियां मिट्टी खोदने गईं थी तभी वह मिट्टी की डांग में दब गईं.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने मामले की सूचना बिल्सी थाना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मिट्टी खोदकर किशोरियों को बाहर निकाला.
- घटना में एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई थी.
- पुलिस ने दूसरी किशोरी को गाड़ी में रखकर बिल्सी सीएचसी पहुंचाया.
- किशोरी की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.