उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दारोगा पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - बदायूं में युवती की हत्या

बदायूं जिले में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद युवती के परिजनों ने दारोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 2, 2022, 4:49 PM IST

बदायूं :जिले में गुरुवार को बिनावर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक युवती के परिजनों ने दारोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. घटना चंदौरा गांव की है, मृतक युवती की मां मुश्तरी का आरोप है कि हलका इंचार्ज संजय गौड़ की प्रताड़ना से परेशान उसकी बेटी गुलिस्ता ने आत्महत्या की है.

मुश्तरी ने बताया कि 7 मई को उसका जावेद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से बिनावर थाने में तहरीर दी गई थी. इसके बाद हलका इंचार्ज संजय गौड़ जावेद की तरफदारी करने लगा. संजय गौड़ ने मां बेटी का चालान भी कर दिया.

जब गुलिस्ता और उसकी मां मुश्तरी जमानत कराकर आ गए, तो जावेद उनके दरवाजे पर शराब के नशे में गालियां देने लगा. इतना ही नहीं जावेद की तरफ से हलका इंचार्ज भी गुलिस्ता और मुश्तरी को बेवजह परेशान करता था. बुधवार को हलका इंचार्ज संजय गौड़ घर आकर गुलिस्ता और मुश्तरी को भद्दी गालियां देने लगा. इसी बात से परेशान होकर गुलिस्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस बाबत एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और घटना की छानबीन में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details