उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के भाई की गोली मारकर हत्या - man shot died in badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई. इस दौरान लड़की के भाई को गोली लग गई, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

etv bharat
गोली लगने से युवक की मौत.

By

Published : Feb 2, 2020, 2:16 PM IST

बदायूं:जिले में छेड़छाड़ को लेकर बवाल हो गया. लड़की के पिता और भाई की शिकायत पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फायरिंग होने लगी. सूचना के मुताबिक आरोपी युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की के भाई ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपी महेंद्र, उसके बेटे मुनेंद्र व अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गोली लगने से युवक की मौत.

छेड़छाड़ पर हुआ बवाल

  • मामला जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र का है.
  • छेड़छाड़ को लेकर कस्बे में बवाल हो गया.
  • लड़की के पिता और भाई की शिकायत पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
  • दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी.
  • आरोपी युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी.
  • बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
  • पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपी महेंद्र, उसके बेटे मुनेंद्र और अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार को शाम के समय लड़की घर से बाहर किसी काम से निकली थी.
  • मोहल्ले का युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा.
  • पीछे से लड़की का भाई आ गया, जिसे देख आरोपी भाग निकला.
  • मामले में लड़की के पिता अपने बेटे के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे.
  • आरोप है कि शिकायत पर तिलमिलाए आरोपी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • दूसरा पक्ष भी असलाह लेकर आ गया और दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई.
  • सूचना पर अलापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए.
  • उन्होंने आरोपी महेंद्र को मौके से 12 बोर लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा अमन और अन्य मौके से भाग निकले.
  • हालांकि तब तक लड़की का भाई गोली लगने से घायल हो चुका था.
  • गंभीर हालत में उसे बरेली ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
  • घटना के बाद से परजिनों में कोहराम मचा हुआ है.

दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें गोली चली थी. झगड़े में एक युवक घायल हुआ था, जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें मौके पर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.
-सतेन्द्र सिंह, सीओ दातागंज

इसे भी पढ़ें- संतकबीर नगर: थाने में शादी, पुलिसकर्मी बने घराती और बाराती

ABOUT THE AUTHOR

...view details