बदायूं:जिले में छेड़छाड़ को लेकर बवाल हो गया. लड़की के पिता और भाई की शिकायत पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फायरिंग होने लगी. सूचना के मुताबिक आरोपी युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की के भाई ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपी महेंद्र, उसके बेटे मुनेंद्र व अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गोली लगने से युवक की मौत. छेड़छाड़ पर हुआ बवाल
- मामला जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र का है.
- छेड़छाड़ को लेकर कस्बे में बवाल हो गया.
- लड़की के पिता और भाई की शिकायत पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
- दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी.
- आरोपी युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी.
- बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
- पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपी महेंद्र, उसके बेटे मुनेंद्र और अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
क्या है पूरा मामला
- शनिवार को शाम के समय लड़की घर से बाहर किसी काम से निकली थी.
- मोहल्ले का युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा.
- पीछे से लड़की का भाई आ गया, जिसे देख आरोपी भाग निकला.
- मामले में लड़की के पिता अपने बेटे के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे.
- आरोप है कि शिकायत पर तिलमिलाए आरोपी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी.
- दूसरा पक्ष भी असलाह लेकर आ गया और दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई.
- सूचना पर अलापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए.
- उन्होंने आरोपी महेंद्र को मौके से 12 बोर लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा अमन और अन्य मौके से भाग निकले.
- हालांकि तब तक लड़की का भाई गोली लगने से घायल हो चुका था.
- गंभीर हालत में उसे बरेली ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
- घटना के बाद से परजिनों में कोहराम मचा हुआ है.
दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें गोली चली थी. झगड़े में एक युवक घायल हुआ था, जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें मौके पर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.
-सतेन्द्र सिंह, सीओ दातागंज
इसे भी पढ़ें- संतकबीर नगर: थाने में शादी, पुलिसकर्मी बने घराती और बाराती