बदायूं: जिले में प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब कूड़े बीनने वाले कबाड़ियों के सामने खाने की समस्या आ रही है. ऐसे में उन्हें कई बार खाना नहीं मिलने के कारण भूखा रहना पड़ रहा है.
21 दिन का लॉकडाउन जब से देश में हुआ है तब से मजदूर और सबसे ज्यादा सामने कूड़ा बीनने वालों के सामने खाने की समस्या आ गई है. लॉकडाउन के दौरान यह लोग कूड़ा बीनने नहीं जा पा रहे है. उनका कहना है कि वह खुद बाहर नहीं जाना चाहते है लेकिन प्रशासन द्वारा इनके खाने की व्यवस्था कराई जाए.