बदायूं:कछला गंगा घाट पर गंगा रथ यात्रा का आगमन कल यानी 29 जनवरी को हो रहा है. इसके लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कछला भागीरथ घाट पर गंगा यात्रा का भव्य आयोजन बुधवार सुबह से शुरू हो जाएगा. इस दौरान जिले में गंगा किनारे बसे 41 गांवों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन जोर-शोर से किया जा रहा है.
बदायूं में बुधवार को होगा गंगा रथ यात्रा का आगमन. खास बातें
- कछला गंगा घाट पर 29 जनवरी को गंगा रथ यात्रा का आगमन हो रहा है.
- यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
- गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए सरकार ने यह पहल की है.
- गंगा किनारे बसे 41 गांवों में सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा.
गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए सरकार की पहल ने गंगा किनारे बसे गांवों को जीवन देने का रास्ता खोल दिया है. जिले में गंगा से सटे 41 गांवों में गंगा यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिले में इसका मुख्य आयोजन 29 तारीख को कछला गंगा घाट पर दोपहर 12 बजे भव्य प्रोग्राम किया जाएगा. इसके बाद यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्रामों का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 'स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा' को लेकर लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी.
27 से 31 जनवरी तक गंगा यात्रा प्रदेश में चलेगी. इसका बदायूं में 29 तारीख को कछला भागीरथ घाट पर आगमन हो रहा है. यहां गंगा पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गंगा के संरक्षण एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा जो हमारे गंगा के किनारे ग्राम पंचायते हैं, उनमें विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं को बताया जाएगा.
कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी