बदायूं: जिले में कछला भागीरथ घाट पर गंगा आरती शुरू हुए आज एक वर्ष पूर्ण हो गया. इसके उपलक्ष्य में बुधवार को महा गंगा आरती और लेजर शो का आयोजन किया गया. आरती में नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता के साथ जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन. कछला घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन
मकर संक्रांति के दिन कछला भागीरथ घाट पर पिछले वर्ष पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गंगा आरती की शुरुआत की थी. यह आरती बनारस से आए पुरोहितों द्वारा बनारस की तर्ज पर शुरू की गई थी, जो प्रत्येक शाम को यहां पर होती है. बुधवार को गंगा आरती को एक वर्ष पूर्ण हो गया, जिसके उपलक्ष्य में यहां पर भव्य गंगा आरती और लेजर शो का आयोजन किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु. कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री शामिल रहे
गंगा आरती में पहुंचे नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कछला घाट पर इस आरती की शुरुआत पूर्व बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने करवाई थी. आज बनारस की आरती की तर्ज पर हर रोज आरती होती है. मेरा प्रयास रहेगा कि एक दिन मुख्यमंत्री भी इस आरती में शामिल हों, ताकि वह भी आरती की भव्यता को देख सकें.
इसे भी पढ़ें:- देखें वीडियो : गंगा सागर में स्नान के लिए लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
आज हुई गंगा आरती इसीलिए मुख्य है, क्योंकि इसको एक वर्ष पूर्ण हो गए हैं. साथ ही आज के आयोजन में गंगा आरती के साथ-साथ यहां पर विशेष लेजर शो देखने को मिलेगा.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी