बदायूं: जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस बार दातागंज कोतवाली क्षेत्र में पिता को खाना देने गई दिव्यांग किशोरी के साथ गांव के ही दो किशोरों ने गन्ने के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय दिव्यांग लड़की शनिवार दोपहर को खेत में काम कर रहे अपने पिता को खाना देने जा रही थी. इसी दौरान गन्ने के खेत में छुपे दो किशोर लड़कों ने दिव्यांग किशोरी को खींच ले गए. इसके बाद दोनों ने किशोरी के साथ गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए. घटना के बाद अपने घर पहुंची किशोरी ने अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तां अपने घर वालों को बताई.
इसके बाद किशोरी के परिजन दातागंज कोतवाली पहुंचकर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है.