उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले में पूरे धूम-धाम के साथ गणेश चतुर्थी का आयोजन शुरू किया गया है. इस आयोजन में गणपति बप्पा की बड़ी और शानदार मूर्तियां लाकर पंडालों में विस्थापित की गई हैं. गणेश चतुर्थी का यह कार्यक्रम 11 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा.

पंडालों में विराजमान हुए गणपति.

By

Published : Sep 2, 2019, 3:26 PM IST

बदायूं: 'एक-दो-तीन-चार गणपति बप्पा की जय-जयकार', पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं बदायूं में भी शोभायात्रा के बाद लोगों ने अपने घरों और पंडालों में गणपति की स्थापना की है. शहर में लगने वाले लगभग 150 से ज्यादा पाण्डलों में विभिन्न आयोजन शुरू हो जाएंगे. गणेश सेवा मंडल के इस बार के आयोजन में वृन्दावन से आई शीघ्रता त्रिपाठी जी गणेश कथा का सुनाएंगी.

पंडालों में विराजमान हुए गणपति.

गणेश चतुर्थी की पूजा हुई प्रारम्भ

  • बदायूं में जगह-जगह पंडाल लगाकर लोग गणपति की स्थापना करते हैं.
  • यह कार्यक्रम दो सितंबर से लेकर आठ सितंबर तक चलेगा.
  • कार्यक्रमों में गणेश कथा का आयोजन भी किया जाएगा.
  • गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा निकाली गई है, जो कि ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू होकर भोला धाम पहुंची.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: गणेश महोत्सव को लेकर बाजार में मिल रहे हैं 1 फिट से लेकर 9 फिट तक के गणपति

  • गणेश उत्सव के दौरान लोग अपनी सुविधा अनुसार डेढ़ दिन से लेकर 11 दिन तक पंडालों में पूजा-अर्चना करते हैं.
  • अंत में विसर्जन यात्रा निकलती है, जो कि बदायूं से लगभग 28 किलोमीटर दूर कछला गंगा घाट तक जाती है.
  • जहां इन मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details