बदायूं: मूसाझाग थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने एक वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं. साथ ही यह गिरोह चोरी के वाहन बेचने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाया करता था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है .
बदायूं: पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 वाहन चोर, 12 बाइकें बरामद - बदायूं ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं. यह गिरोह चोरी के वाहन बेचने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाया करता था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.
चोरी की 12 वाइको समेत 4 वाहन चोर गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड का लेते थे सहारा-
- शहर में लगातार बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बाइकें और स्कूटी बरामद की हैं.
- यह गैंग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था .
- चोरी किए गए वाहनों को बढ़े ही शातिर ढंग से लोगों को बेंचा करते थे.
- ज्यादातर वाहन यह ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बेचा करते थे.
- यह लोग फर्जी आईडी और आधार कार्ड बनाकर लोगों को दिखा दिया करते थे, जिससे लोग इनके झांसे में आ जाते थे और इनसे बाइक खरीद लेते थे.