बदायूं:उझानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहिरटोला में रहने वाली महिला देववती को उनके चार बेटों ने घर से निकाल दिया है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि घर से निकाले जाने के बाद वह दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है.
बेटों ने मां को घर से निकाला, खा रही ठोकरें - बेटों ने मां को घर से निकाला
यूपी के बदायूं में चार बेटों के होने के बाद भी एक मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. बुजुर्ग महिला देववती ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनके बेटों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है.
70 साल की बुजुर्ग के हैं 4 बेटे
मामला उझानी थाना क्षेत्र का है. मोहल्ला अहिरटोला निवासी बुजुर्ग महिला देववती को उनके बेटों ने घर से निकाल दिया है. देववती का आरोप है कि पति की मौत के बाद उन्होंने अपने पैसों से मोहल्ला अहिरटोला में एक मकान खरीदा था. वह अपने चार बेटों के साथ रहती थीं. इनमें से दो बेटे अन्य किसी शहर में रहकर नौकरी कर रहे हैं. अन्य दो बेटे यहीं पर रहते हैं.
देववती का आरोप है कि दोनों बेटे शराब के आदी हैं और उनके साथ बदसलूकी करते हैं. देववती ने अपने बेटों पर जान से मारने का आरोप भी लगाया है. देववती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटों से मकान खाली कराने की गुजारिश की है. वे चाहती हैं कि मकान को खाली कराया जाए, ताकि वह आराम से अपना जीवनयापन कर सकें.