बदायूं: जिले के उसैहत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे. साथ ही दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे.
बदायूं: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 घायल - बदायूं सड़क हादसे में चार की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे में चार की मौत.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: AMU से पीएचडी कर रहे इराकी छात्र का कमरे में मिला शव
इस हादसे में अफसाना पत्नी कैसर खान निवासी महमूद नगला कासगंज, मुफीद पुत्र रईस आलम निवासी कटिया कंपिल फर्रुखाबाद, दयाशंकर पुत्र रामदीन, रामनरेश पुत्र रामदीन की मौत हो गई, जबकि फरजाना व आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए.