बदायूंः जिले में शुक्रवार रात को पिकअप और कार में भयंकर भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है.
पिकअप और कार में भिड़ंत, 4 की मौत - बदायूं में हादसे में चार की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीमार महिला को अस्पताल ले जा रहे परिवार की कार, सामने से आ रहे पिकअप से टकरा गई. हादसे से कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में लापरवाही बरतने पर सीएमएस को किया गया निलंबित
ये है पूरा घटनाक्रम
जिले में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली एक महिला की तबीयत खराब होने के चलते, उसे इलाज के लिए उसके परिजन और रिश्तेदार वैगनआर कार से जनपद संभल के बहजोई जा रहे थे. कस्बे से निकलते ही बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर मंडी समिति के पास मुरादाबाद की तरफ से आ रही पिकअप से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में कार सवार मां-बेटे, ड्राइवर सहित एक अन्य महिला की मौत हो गई. जबकि एक महिला और एक पुरूष घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है. दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी की, पुलिस को चारों शव निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.