उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, 4 घायल - दो पक्षों में जमकर गोलीबारी

गांव कूबरी की मढ़ैयां में आपसी रंजिश की वजह से खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी

By

Published : Apr 27, 2019, 5:43 AM IST

बदायूं:गांव कूबरी की मढ़ैयां में आपसी रंजिश की वजह से खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग, पथराव और लाठी-डंडे चले. वहीं इसमें पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी


गांव कूबरी की मढ़ैयां निवासी नवाब सिंह और शिशुपाल सिंह के बीच कई साल से रंजिश चल रही है. इसके चलते दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराए गए हैं. इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम दोनों पक्ष उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब नवाब सिंह अपने चाचा प्रेमपाल के साथ खेत से भूसा भरकर ला रहा था. दूसरे पक्ष से भी कई लोग सामने आ गए और कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि फायरिंग शुरू हो गई.


वहीं नवाब सिंह और उसके चाचा प्रेमपाल गोली लगने से घायल हो गए. दूसरे पक्ष से ओमपाल, बिजेंद्र और रनवीर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार और सीओ बिल्सी संजय रेड्डी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details