बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में नया नगला गांव में मिट्टी लेने गई लड़कियों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गया, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में चार लड़कियां घायल हो गई. मिट्टी में दबी पांचों लड़कियों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
बदायूं: मिट्टी की ढांग में दबीं पांच लड़कियां, एक की मौत - budaun news
बदायूं में मिट्टी की ढांगढांग गिरने से पांच लड़कियां दब गईं. हादसे में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य लड़कियां लोग घायल गए.
![बदायूं: मिट्टी की ढांग में दबीं पांच लड़कियां, एक की मौत accident in budaun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9481096-910-9481096-1604864285669.jpg)
मिट्टी की ढांग में दबीं पांच लड़कियां
नया नंगला गांव में पांच लड़कियां मिट्टी लेने खेत पर गई थी. इसी दौरान मिट्टी की ढांग उनके ऊपर गिर गया, जिसमें पांचों दब गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चार लड़कियों की बाहर निकाल लिया, लेकिन जब तक एक अन्य लड़की को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने उसके शव को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.