उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से चार गायों की मौत, दो घायल - 6 गायों को टक्कर मारी

यूपी के बदायूं में अज्ञात वाहन ने 6 गायों को टक्कर मार दी. मौके पर चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल गायों को इलाज के लिये पशु चिकित्सालय ले जाया गया.

अज्ञात वाहन में गाय को मारी टक्कर, मौके पर मौत

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

बदायूं:जिले के थाना क्षेत्र उसावां के गांव मरौरी एम एफ हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर सें 4 गायों की मौत हो गई. वहीं दो गाय गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल गायों को ड्रिप लगाकर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है. जहां घायल गायों की हालत में सुधार है.

अज्ञात वाहन में गाय को मारी टक्कर, मौके पर 4 गायों की मौत

जानिए पूरी घटना:

  • घटना एम एफ हाईवे मार्ग के मरौरी गांव का है.
  • रविवार सुबह 4:00 बजे के एम एफ हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन ने 6 गायों को टक्कर मारी थी.
  • मौके पर चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गाय गम्भीर रूप से घायल हो गईं.
  • सुबह गांव के लोग बहार रोड की तरफ निकले,जहां हाईवे मार्ग पर 4 गाय मरी पड़ी थी.
  • दो घायल गाय हाईवे पर तड़प रही थीं जिन पर गाय के गौशाला वाला टोकन लगा था.
  • जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसावा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार को दी.
  • मृत गायों को गांव से काफी दूर बंजरभूमि में गड्ढा खुदवा कर दफन कर दिया गया.
  • खण्ड विकास अधिकारी वी पी सिहं ने प्राईवेट डाक्टर बुलाकर घायल गायों का उपचार करवाया.
  • वहीं वीपी सिहं नें ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाते हुये कहा कि टोकन लगी हुई गायें गौशाला से बाहर कैसे आईं.
  • घायल गायों को ड्रिप लगाकर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है.जहां घायल गायों की हालत में सुधार है.

फार्मासिस्ट सतीश चंद्र सैनी ने बताया सड़क दुर्घटना में मरावरी के पास चार गायों की मौत हो गई जिसमें दो गाये घायल हैं. गोशाला में घायल गायों को ड्रिप लग कर प्लास्टर चढ़ा दिया है. अब गायों की हालत में सुधार है
-सतीश चंद्र सैनी,बैट फार्मासिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details