बदायूं: थाना बिल्सी क्षेत्र के स्वाट और सर्विलांस टीम ने 27 जुलाई को 102 नंबर एंबुलेंस में हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने मरीज के तीमारदारों को लूटने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक 25000 रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है. अपराधियों के पास से तीन तमंचे और लूट का सामान भी बरामद किया गया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा एंबुलेंस लूटने वाला गिरोह, चार शातिर गिरफ्तार - एंबुलेंस लूट
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मरीज के तीमारदारों से लूट करने वाले चार शातिर अपराधियों को स्वाट और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों में एक 25000 का इनामी बदमाश भी शामिल है.
एंबुलेंस लूट को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
क्या है मामला:
- बिल्सी थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को 102 नंबर एंबुलेंस से मरीज के तीमारदारों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
- मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने ग्राम दारानगर के पास से लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे और लूट का सामान भी बरामद किया गया है.
- अपराधियों में एक 25000 का इनामी बदमाश विनीत भी शामिल है.
- बदमाशों पर पहले से ही काफी संख्या में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
27 जुलाई को 102 नंबर एंबुलेंस से मरीज के तीमारदारों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मुखबिर की सूचना पर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक 25000 का इनामी बदमाश विनीत भी शामिल है. पुलिस ने अपराधियों को जेल भेज दिया है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एससपी