उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास, आवारा गोवंशों को मिलेगा ठिकाना - stray cow

यूपी के बदायूं जिले में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया. इस गौशाला के तैयार होने के बाद आवारा गोवंशों को संरक्षण दिया जाएगा और इससे किसानों के खेतों की फसल भी बर्बाद नहीं होगी.

गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास.

By

Published : Aug 29, 2019, 1:10 PM IST

बदायूं: जिले के उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम बीरमपुर भदेली में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया गया. बुधवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र पर भूमि पूजन किया गया और इसके नीव की ईंट रखी गई.

शिलान्यास के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी.
1 करोड़ 20 लाख रुपये से होगा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण-
  • एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भूमि पूजन के दौरान संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर हवन में आहुति लगाई.
  • शासन द्वारा स्वीकृत वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण 60 बीघा में कराया जा रहा है.
  • यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. बरेली इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण करा रहा है.
  • 1 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से इस वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण होगा.
  • वृहद गौ संरक्षण केंद्र में 500 गौवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा.
  • इसके आसपास बची हुई ग्राम समाज भूमि में चारा बोया जाएगा.
  • इस गौ संरक्षण केंद्र के तैयार होने के बाद आवारा गौवंश को संरक्षण दिया जाएगा.
  • जिससे किसानों के खेतों की फसल बर्बाद नहीं होगी और उन्हें रात में जागना नहीं पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधे 178 जोड़ें

पूरे जनपद में 6300 गोवंशों को ग्राम प्रधानों द्वारा आश्रित किया गया है. अभी भी बहुत सारे निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं, उनके लिए भी हम गौशाला की व्यवस्थाएं करा रहे हैं. जिससे किसान भाइयों को रात में खेतों में न जाना पड़े.
-दिनेश कुमार सिंह, डीएम बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details