उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' सम्मेलन में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी, प्रत्याशी की क्षमता पर निर्भर है टिकट - Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी ने बदायूं के ककराला कस्बे में 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व बदायूं से 5 बार सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला.

सपा का 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' सम्मेलन
सपा का 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' सम्मेलन

By

Published : Oct 17, 2021, 8:01 AM IST

बदायूं: समाजवादी पार्टी ने बदायूं के ककराला कस्बे में 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व बदायूं से 5 बार सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से हो कर जाता है. इसलिए 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जिताना है.

अपने सम्बोधन में सपा नेता सलीम शेरवानी ने कहा कि भाजपा देश तोड़ने का काम कर रही है. भाजपा ने अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया, बल्कि भाजपा राज में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में केवल समाजवादी पार्टी ही सक्षम है.

सपा का 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' सम्मेलन

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं, अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता से भाजपा को हटा दिया गया तो केंद्र में भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. सपा नेता ने कार्यकर्ताओं से अपने वोट बढ़ाने को लोगों से जनसंपर्क पर जोर देने को कहा.

इसे भी पढ़ें - CM योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि बदायूं से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. मैंने अपने चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत ककराला से की है. मैं यहां लोगों को यह समझाने आया हूं कि अगर आपको दिल्ली की सरकार बदलनी है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार बदलनी होगी.

पार्टी में टिकट को लेकर फैले असमंजस के वातावरण को दूर करते हुए उन्होंने कहा कि हम हर जीतने वाले कैंडिडेट को अपने साथ जोड़ेंगे. चाहे वह किसी भी जाति और धर्म का हो. कैंडिडेट की क्षमता अगर 25-30 हजार वोट लेने की होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details