बदायूं: समाजवादी पार्टी ने बदायूं के ककराला कस्बे में 'वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ' अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व बदायूं से 5 बार सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से हो कर जाता है. इसलिए 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जिताना है.
अपने सम्बोधन में सपा नेता सलीम शेरवानी ने कहा कि भाजपा देश तोड़ने का काम कर रही है. भाजपा ने अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया, बल्कि भाजपा राज में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में केवल समाजवादी पार्टी ही सक्षम है.
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं, अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता से भाजपा को हटा दिया गया तो केंद्र में भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. सपा नेता ने कार्यकर्ताओं से अपने वोट बढ़ाने को लोगों से जनसंपर्क पर जोर देने को कहा.