उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः हवालात में बंद युवक की मौत के बाद राजनीति गरमाई, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव - सहसवान तहसील बदायूं

यूपी के बदायूं में बीते 3 अक्टूबर को तहसील हवालात में बंद अभियुक्त की मौत को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार से मिलने का सिलसिला पार्टियों के नेताओं का जारी है. इसी क्रम में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद यादव पीड़ित परिवार से मिले.

हवालात में अभियुक्त की मौत.

By

Published : Oct 6, 2019, 9:38 AM IST

बदायूंः जिले में बीते दिनों तहसील हवालात में बंद अभियुक्त की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता से लेकर सपा के नेता पीड़ित के घर पहुंच रहे हैं. उसी क्रम में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले नहीं तो समाजवादी पार्टी 9 अक्टूबर के बाद आंदोलन करने को तैयार है.

हवालात में अभियुक्त की मौत पर सियासत.

मौत पर सियासत जारी
सहसवान तहसील स्टाफ ने 50 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया होने के कारण जरीफनगर क्षेत्र के निवासी ब्रजपाल की आरसी काट दी थी. 11 दिन पहले उसे तहसील के हवालात में बंद कर दिया गया था. बीते 3 अक्टूबर को उसकी हवालात में तबीयत बिगड़ी तो उसको निकाल कर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि तहसील स्टाफ ने बृजपाल को फर्जी फंसाया था.

पढे़ं-बदायूं: हवालात में युवक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं बृजपाल के परिवार से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मिलने पहुंचे और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को गलत फंसाया गया है. सरकार अब पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता दे. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो समाजवादी पार्टी 9 अक्टूबर के बाद आंदोलन करने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को पार्टी की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

हालांकि जिला प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले तहसील के संग्रह अमीन सहित संग्रह अनुसेवक और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. वहीं प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details