बदायूं:जिले में बिसौली नगर पंचायत सैदपुर से पूर्व चेयरमैन इशरत अली ने गरीबों को राशन बांटा. उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करें. कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले, यादि कोई जरूरी काम है तभी घर से बाहर निकले. सरकार का आदेश का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.
बदायूं के बिसौली नगर पंचायत सैदपुर से पूर्व चेयरमैन इशरत अली ने गरीबों को राशन बांटने का काम शुरू किया है. उन्होंने नगर के गरीबों और असहाय लोगों को राशन वितरित किया. उन्होंने अपील की कि सभी नगर सैदपुर वासी लाॅकडाउन में घर से बाहर न निकले.