बदायूं: जिले के कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने लॉकडाउन के दौरान आज जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने खेत में काम कर रहे किसानों को मास्क और साबुन वितरण किया. साथ ही उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें.
बदायूंः कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने किसानों को बांटे मास्क और साबुन - awareness from coronavirus
यूपी के बदायूं में कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने किसानों को मास्क और साबुन वितरण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया.
किसानों को मास्क और साबुन वितरण
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि देश में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है. हम लोग 45 दिन से लोगों को राशन, मास्क और साबुन वितरण कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे है. हालांकि बदायूं में कोरोना के 16 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.