बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिन हुए गैंगरेप और हत्याकांड मामले में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और यह जानने की कोशिश की कि आखिर घटना कैसे हुई. यह टीम घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी.
घटनास्थल पर टीम करेगी आरोपियों से जानकारी की घटना कैसे हुई घटित
उघेती गैंगरेप और हत्या के मामले के तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिए हैं. मुख्य आरोपी महंत जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था वह भी जेल भेज दिया गया है. घटना के कुछ सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है, जो अभी तक अनसुलझे हैं. इसके लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करके देख रही हैं. टीम ने पुतला बनाकर कुएं में डाला पुतला उतने ही वजन का था जितनी महिला की कद काठी थी.