उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं गैंगरेप: फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल पर, क्राइम सीन किया रीक्रिएट - बदायूं ताजा खबर

बदायूं के उघेती थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिन हुए गैंगरेप और हत्याकांड के मामले में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम में शामिल वैज्ञानिकों ने पूरा क्राइम सीन बनाया. गवाहों को बुलाकर जानकारी ली गई.

फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल.
फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल.

By

Published : Jan 13, 2021, 1:00 PM IST

बदायूं: जिले के उघेती थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिन हुए गैंगरेप और हत्याकांड मामले में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और यह जानने की कोशिश की कि आखिर घटना कैसे हुई. यह टीम घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी.

घटनास्थल पर टीम करेगी आरोपियों से जानकारी की घटना कैसे हुई घटित
उघेती गैंगरेप और हत्या के मामले के तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिए हैं. मुख्य आरोपी महंत जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था वह भी जेल भेज दिया गया है. घटना के कुछ सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है, जो अभी तक अनसुलझे हैं. इसके लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करके देख रही हैं. टीम ने पुतला बनाकर कुएं में डाला पुतला उतने ही वजन का था जितनी महिला की कद काठी थी.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है, महंत और उसके साथियों को मौके पर ले जाकर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. महिला के पति की हालत 1 दिन पहले बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया था. जिसका वहां इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है.

इन पर पूर्व में ही हो चुकी है कार्रवाई
इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले पूर्व थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह और दारोगा अमरजीत के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज होने के बाद उसकी जांच बिल्सी थाना पुलिस कर रही है. दोनों को ही एसएसपी ने पूर्व में ही सस्पेंड भी कर दिया था. वहीं घटना की जानकारी चौकीदार द्वारा न दिए जाने पर गांव के चौकीदार को भी हटा दिया गया है. अब नए चौकीदार की तैनाती की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details